चेन्नई. राजस्थानी एसोसिएसन की महिला इकाई गणगौर द्वारा कोण्डितोप स्थित मिडिल स्कूल में 50 कुर्सियां प्रदान की गई। चेयरपर्सन डिंपल नेवटिया ने बताया कि संस्था की नई टीम का यह पहला प्रोजेक्ट था।
इसमें सभी सदस्यों का सहयोग रहा। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों में बिस्किट, जूस एवं अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अन्य सरकारी स्कूल में भी बच्चों को जरूरत की सामग्री प्रदान की जाएगी।
इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने आभार जताया। इस कार्य में गणगौर के समन्यवक ललित कटारिया व रंजीत का विशेष सहयोग रहा।