चेन्नई. गणगौर ने हाल ही पुदुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. किरण बेदी से मुलाकात की। उनके साथ संस्था की चेयरपर्सन डिंपल नेवटिया एवं उनकी टीम और को-ऑर्डिनेटर ललित कटारिया भी थे। उन्होंने बेदी से मुलाकात कर संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर उन्होंने जेल में काम के लिए गणगौर की तरफ से कंप्यूटर और दस टॉर्च प्रदान की। गणगौर टीम में सरिता सुराना, रेखा गेलडा, मधु तुलसियान और डिंपल अग्रवाल शामिल थी।