चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई एवं लाभचंद, तरुण, दीपेश खारीवाल परिवार द्वारा रविवार को कोंडीतोप जैन भवन के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। पाली संघ के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में विशिष्ट अतिथि सज्जनराज कमला मेहता थे।
उन्होंने शिविर की शुरुआत की। शिविर में डा. अग्रवाल आई अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 110 लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से ४ जनों की आंखों की मोतियाबिंद पाए जाने के कारण सर्जरी करवाई जाएगी।
इसके अलावा जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण 44 लोगों को तीन जून को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। प्रकाश गुलेच्छा, फतेहचंद जैन, निरंजन सोलंकी, हीरालाल कोठारी, नरेश-दिनेश लखावत, उत्तमचंद तालेड़ा, अशोक धोका, हर्षा-निर्मल बोहरा, सुनील गुलेच्छा व भंवरलाल जैन आदि का शिविर में सहयोग सराहनीय रहा।