चेन्नई. चेटपेट के हेरिंगटन रोड स्थित चिन्मया हेरिटेज सेंटर में महानगर की मशहूर सांस्कृतिक संस्था संस्कृति द्वारा ‘कुछ गाथाएं रामायण से’ नामक नाटक का मंचन किया जाएगा।
3 फरवरी को शाम 6.30 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बेंगलूरु की एकल अभिनय कलाकार अंजना चांडक द्वारा ‘कैकेयी की कहानी उसी की जुबानी’ की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
इसके अलावा संस्कृति के कलाकारों द्वारा रामायण की छोटी-छोटी गाथाएं पेश की जाएंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष आनंद बिहानी, सचिव एस.के. गोयल एवं चेयरमैन गिरी बागरी पूरी तरह से लगे हुए हैं।