चेन्नई. कपिल मुनि के सानिध्य और श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ मीरसाहिब पेट के तत्वावधान में रविवार को रायपेटा में श्री पुरम स्ट्रीट स्थित केसर हॉल में मरुधर केसरी मिश्रीमल का 35 वां पुण्य स्मृति दिवस और आचार्य हस्तीमल का 109 वां जन्म दिवस जप तप की अराधना और सामूहिक सामायिक साधना के साथ मनाया जाएगा ।
इस मौके पर एकासन , आयम्बिल, उपवास , तप की अराधना की जायेगी । कपिल मुनि ने श्रद्धालुओं को इस प्रसंग पर तीन तीन सामायिक साधना यथाशक्ति जप -तप धर्म आराधना और जीवदया , शिक्षा , मानव सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ शिक्षा , मानव सेवा और संगठन के कार्य करते हुए सर्व मंगल और सर्व कल्याण के लिए समर्पित था ।
इसलिए उनके जीवन से जुड़े दिवस को आत्म साधना और परोपकारी कार्य करके श्रद्धा भक्ति का अध्र्य समर्पित करें । समाजसेवी जवाहरलाल नाहर ने बताया कि इस कार्यक्रम का आरम्भ रविवार को सवेरे 9 .15 बजे से होगा । संघ के मांगीलाल छाजेड, प्रकाशचंद छाजेड , नीलमचंद छाजेड, कमल ओस्तवाल, नवीन ओस्तवाल, महेश छाजेड, अरुण नाहर और महिला मंडल कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं ।