चेन्नई : क्रांतिकारी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा का सन् 2019 का चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश 7 जुलाई को विरुगमवाक्कम स्थित एमएपी भवन में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में होगा ।
पुरुषवाक्कम स्थित पुंगलिया अतिथि गृह में स्वास्थ्य लाभार्थ विराजित श्री कपिल मुनि जी म.सा. के समक्ष विरुगमवाक्कम संघ के प्रतिनिधि मंडल जिनमे मंत्री महावीरचंद पगारिया, नेमीचंद लोढ़ा ,मीठालाल पगारिया, शांतिलाल पगारिया ने चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश की तिथि घोषणा करने का निवेदन किया । जिस पर मुनि श्री ने 7 जुलाई को चातुर्मास प्रवेश करने की भावना व्यक्त की ।
मुनि श्री का चातुर्मास प्रवेश मीठालाल पगारिया के नूतन निवास स्थान से चातुर्मास स्थल पगारिया भवन में होगा । विरुगमवाक्कम संघ में संत का प्रथम चातुर्मास होने से संघ के प्रत्येक सदस्य में उत्साह और उमंग है । इस चातुर्मास को यशस्वी और यादगार बनाने के लिए श्रावक संघ, युवक मंडल व महिला मंडल सक्रियता के साथ जुट गए हैं ।
मुनि श्री के 7 जुलाई को चातुर्मासिक प्रवेश के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है । इस प्रसंग पर चेन्नई , बैंगलोर, कोयंबत्तूर आदि समीपवर्ती क्षेत्रों से समाज के गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शिरकत करेंगे ।