चेन्नई. गोपालपुरम स्थित छाजेड़ भवन में विराजित कपिल मुनि का प्रवचन सोमवार से लॉयड्स रोड पर डीएवी गल्र्स स्कूल के पास स्थित भगवान महावीर वाटिका में होगा। जैन संघ के तत्वावधान में यहां इक्कीस दिवसीय श्रुतज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन होगा जिसकी तैयारी जोरों से गतिमान है। इसके तहत विजया दशमी से भगवान महावीर की अंतिम देशना उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन होगा।
संघ के अध्यक्ष अमरचंद छाजेड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की धर्माराधना और वाहन पार्किंग सुविधा को मद्देनजर रखते हुए भगवान महावीर वाटिका नामक इस विशाल प्रवचन सभागार का निर्माण किया गया है। संघ मंत्री राजकुमार कोठारी ने बताया कि शेष चातुर्मास काल में सोमवार से चातुर्मासिक प्रवचन समेत सभी कार्यक्रम भगवान महावीर वाटिका में ही होंगे।
सुभाषचंद रांका, शांतिलाल संकलेचा, सुनील भडक़तिया अशोककुमार छाजेड़, विजयकुमार कोठारी, नवरतनमल आच्छा समेत सभी पदाधिकारीगण व सदस्या, महिला व युवक मंडल तैयारी में जुटे हैं।