चेन्नई. श्री दशनाम गोस्वामी समाज तमिलनाडु के तत्वावधान में श्रावण मास के दूसरे सोमवार के मौके पर 29 जुलाई को ‘एक शाम भोले शिव शंकर के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
यह भजन संध्या माधनाकुप्पम (कलिकुप्पम), कोलातूर स्थित समाज भवन मेें रात्रि 9.30 बजे से होगी। भजन गायक भीकाराम सीरवी, मोतीलाल राठौड़, भंवरलाल हाम्बड़, रतनलाल गहलोत, जयराम हाम्बड़ ढ़ोलक मास्टर नवीन की संगत में भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के आयोजक तंडियारपेट, कुरूकपेट, कोडंगयूर में रहने वाले गोस्वामी परिवार हैं।