चेन्नई. गोसेवा मंडल अय्यापाक्कम के तत्वावधान में 28 जून को रेडहिल्स गांधीनगर स्थित श्री क्षत्रिय घांची समाज भवन में एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या होगी जिसमें जोधपुर की गजेन्द्र राव एंड पार्टी भजन पेश करेगी।
कार्यक्रम को लेकर नेमाराम सेणचा, राजूराम घांची, विमल घांची, रूपाराम देवड़ा, बगताराम सीरवी, केराराम सीरवी आदि तैयारियों में लगे हैं।