चेन्नई. उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी चातुर्मास समिति, चेन्नई के तत्वावधान में उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषि व तीर्थेशऋषि का पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम जैन मेमोरियल सेंटर में चातुर्मासिक प्रवेश 22 जुलाई को होगा।
इस मौके पर उपाध्याय प्रवर सवेरे 8.15 बजे वेपेरी स्थित गुरु श्री शांतिविजय जैन स्कूल से रवाना होंगे और पुरुषवाक्कम में गंगाधीश्वर कोईल, दूसरी गली (होटल राजभवन के पास) स्थित एएमकेएम जैन मेमोरियल सेंटर पहुंचकर चातुर्मासिक प्रवेश करेंगे जहां धर्मसभा होगी।
इस दौरान समिति चेयरमैन नवरतनमल चोरडिया, अध्यक्ष अभयकुमार श्रीश्रीमाल, महामंत्री अजीत चोरडिया, कार्याध्यक्ष पदमचंद तालेड़ा व कोषाध्यक्ष जेठमल चोरडिया भी उपस्थित रहेंगे।