चेन्नई. आरवाईए कॉस्मो फाउंडेशन द्वारा चेन्नई मेट्रो महावीर क्लब व पम्मल शंकरा आई अस्पताल के साथ निर्मला चोरडिया (शांतिलाल चोरडिया) के सहयोग से शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
शिविर में 80 लोगों की नेत्र जांच हुई जिनमें से 48 की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। शिविर में पारसमल-राजेश बाफणा, सुरेश संचेती, अजय नाहर, निर्मल रांका, मंगलचंद तातेड़, संजय कोसटा व अरुण बोहरा का सहयोग रहा।