जैन सेवा मंडल के तत्वाधान में दिनांक 25th जून बुधवार 2025, 116वे अमावस्या के उपलक्ष मैं तीमैया रोड स्थित सेठ श्री किशनलाल फूलचंद लुनिया मेटरनिटी होम” (“पुअर हाउस हॉस्पिटल”) के बाहर महावीर प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया ! इस महावीर प्रसादी के संपूर्ण लाभार्थी श्रीमान महावीर चंद जी एवं श्रीमती चंपाबाई जी डूंगरवाल, (सुपुत्र देवानु प्रिय श्रीमती उमराव बाईंजी एवं श्रीमान श्री संपत राज जी डूंगरवाल) शिवाजी नगर, इनकी 50वीं गोल्डन जुबली विवाह की सालगिरह के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया! लाभार्थी परिवार का मैसूर साफा, माला और मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया!
इस अवसर पर चांदमल जी सियाल, ताराचंद लुणावत, उत्तमचंद लुणावत, महावीरचंद गदिया, शांतिलाल चुतर, अशोक खिवसरा, दिनेश लोढ़ा, प्रमोद संघवी, विजय राज सुराणा, प्रदीप मेहता, राजेश सोलंकी, जितेंद्र लुनावत, महेंद्र लुनिया, संतोष चुतर, ललित लोढ़ा, सुनीता विमल बरलोटा, अशोक कोठारी, महेंद्र सेन, महावीर फुलफगर, मांगीलाल, निर्मल खिवसरा, धर्मेंद्र, सुनील खिवसरा, राकेश पोकरना, सुनील पोकरना, सुनील सुराणा आदि उपस्थित थे!