वर्धमान साधर्मिक सेवा एवं जीव दया समिति की ओर से दिनांक 25/5/2019 एस एस जैन संघ थाना स्ट्रीट स्थानक पुरस्वाकम के प्रांगण में 193 वां अनाज वितरण का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमान सज्जन राज जी मेहता श्री जैन अध्यक्ष श्री महासंघ चैनई, श्री मान विनय चंद जी पावेचा पूर्व अध्यक्ष जैन संघ थाना स्ट्रीट स्थानक के पावन सानिध्य में नवकार मंत्र जाप के साथ चाकलेट लड्डु पेन गेहूं चावल आदि वितरण किये गये। मंच का संचालन संस्था अध्यक्षा कमला मेहता ने किया ।
विनय चंद जी पावेचा ने लगातार 18 वर्षो से की जाने संस्था सेवा की सराहना की। सज्जन राज जी मेहता ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर महामंत्री ललीता सुराना, कोषाध्यक्ष सरोज कोठारी, विमला चोरड़िया, कंचन मेहता, सुशीला मेहता, शकुन गोलेचा आदि की सेवा सराहनीय रही ।