चेन्नई ; अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की शाखा अणुव्रत समिति चेन्नई का वार्षिक अधिवेशन तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट, चेन्नई परिसर में आयोजित हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ मंगलाचरण स्वरूप संयुक्त रूप से अणुव्रत गीत के संगान से हुआ। समिति सदस्य श्री उमरावसिंह सेठिया द्वारा अणुव्रत आचार संहिता का वाचन हुआ। अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने अपने स्वागत स्वर में अधिवेशन में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया, अध्यक्ष व्यक्तव्य का वाचन सहमंत्री स्वरूप चन्द दाँती ने किया। गत वर्ष के बैठक की कार्यवाही का वाचन पूर्व मंत्री श्री जितेन्द्र समदरिया ने किया। समिति द्वारा वर्ष भर में की गई गतिविधियों से मंत्री श्री अरिहंत बोथरा ने सदन को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा ने अपनी रिपोर्ट पेश की। कमल आच्छा, गौतमचन्द सेठीया, पुष्पा हीरण ने बहुमूल्य सुझाव दिये। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती ने दिया।
अधिवेशन के पश्चात समिति सदस्यों द्वारा दर्शन, सेवा पर साध्वी श्री डा मंगलप्रभाजी ने मंगल पाथेय प्रदान किया। अधिवेशन की रूपरेखा में संगठन मंत्री श्री अशोक छल्लानी एवं सहमंत्री श्री कमल अच्छा का सहयोग रहा। निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश बोहरा, उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र भंडारी, श्रीमती मंजू गेलड़ा, प्रचार मंत्री सुरेश तातेड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, टीपीएफ अध्यक्ष श्री राकेश खटेड़ सहित अणुव्रत समिति चेन्नई के सदस्यों की सहभागिता में अधिवेशन सफल हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट, माधावरम्
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई