अयनावरम स्थित जैन दादावाड़ी में विराजित साध्वी कुमुदलता के सान्निध्य में प्रभु पाश्र्वनाथ का अनुष्ठान हुआ। श्रद्धालुगण पाश्र्वनाथ की स्तुति में तन्मयता से लीन हो गए।
प्रभु के अनुष्ठान में सहयोगी परिवार का सम्मान किया गया। मां पद्मावती का शुक्रवार को विधि-विधान से एकासन कराया जाएगा। 3 सितम्बर को जन्माष्टमी के अवसर पर पच्चखाण हंडी का आयोजन होगा।