महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा
श्रीमती लीलाबाई शांतिलालजी चौधरी सिरोही व श्रीमती शांतिदेवी छगनराजजी खाटेड साथु के सहयोग से दिनांक 04-12-2022 रविवार को 2300 वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया ।
पुरुशवाकम स्थित ए एम के एम हाल मे लगाए गये इस शिविर मे अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकिय टीम ने
58 लोगो की आंखो की जांच की जिनमे 05 जनों की आंखों में मोतियाबिंदु पाया गया जिनकी सर्जरी करवाई जाएगी। साथ ही 28 जनो को चश्में बनाकर दिए जाएंगे । 45 लोगो की रक्त चाप व 47 लोगो की शुगर जांच भी की गई। 11 लोगो को आँखों की दवाई वितरण की गई !
शिविर में सामाजिक दुरी का पुरा ध्यान रखा गया।
चेयरमेन ज्ञानचंद कोठारी, पुनमचंद मांडोत, सचिव दिलीप मेहता,अशोक नाहर,सचिन जैन,शिविर डायरेक्टर प्रकाश लोढा,आदि का सहयोग सराहनिय रहा।