कृष्णागिरी. जिले के पाश्र्वपद्मावती शक्तिपीठ धाम में 17वीं ध्वजारोहण महोत्सव का कार्यक्रम आगामी माह की 14 जून से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम धाम के संस्थापक डॉ वसन्तविजय महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा।
शक्तिपीठ धाम के संकेश जैन ने बताया कि 14 जून को कुंभ व दीपक स्थापना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आरंभ होंगे कि इस अवसर पर ज्वाराजारोपण, पाटला पूजन, नवग्रह एवं क्षेत्रपाल पूजन होगा। इसके बाद उवसग्हर महापूजन विधान होगा।
इसके बाद मां पद्मावती के शुक्रवार महा आराधना कथा की भव्य नाट्यप्रस्तुति उज्जैन के 40 कलाकारों द्वारा दी जाएगी। त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 15 जून को सभी मंदिरों में 17 भेदी महापूजन सहित नूतन ध्वजारोहण विधान होगा।
शनिवार को नाकोडा भैरव की महिमा की नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। समापन दिवस पर वृहद शांति स्नात्र महापूजन होगा। भक्ति संध्या में प्रतापगढ़ के संगीतकार दीपक करणपुरिया एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।