नागदा जं. निप्र- स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में तपस्या करने वाले श्रावक-श्राविकाओं की बोली तपस्या, ज्ञान, ध्यान, दया, शील, व्रत से लेकर भगवान महावीर के अनुयायीयों ने लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया एवं महासति दिव्यज्योतिजी म.सा. आदि ठाणा 6 से आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्वप्रथम महासति पूज्य श्री वैभवश्रीजी म.सा. के 8 उपवास के तपस्या की बोली एक बड़ी दान राशि के रूप में मनोहरलाल रविकुमार कांठेड ने लेकर गौसेवा में उपयोग में की जायेगी।
सोनाली नितिन बुडावनवाला के 8 उपवास की बोली हुकुमचन्द चपलोत द्वारा ली गई। चन्द्रशेखर जैन के 8 उपवास की बोली मनोरमा मारू ने ली, सुरेश धारीवाल के 8 उपवास की बोली मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ ने ली। संजय गोखरू के 8 उपवास की बोली अजीत कांठेड़ ने ली। पलकेश भटेवरा के 8 उपवास की बोली णमो सिद्धाणम गु्रप द्वारा ली गई। निर्मला पितलीया के धर्मचक्र की बोली सुनिल सकलेचा द्वारा ली गई। प्रभा भण्डारी के 8 उपवास की बोली मुकेश धोका एवं दिलीप छिपानी द्वारा ली गई। आयुषी रचित चौधरी के उपवास की बोली णमो सिद्धाणम बालिका ग्रुप द्वारा ली गई। प्रियंका अंकित भटेवरा के 8 उपवास की बोली आदर्श श्राविका गुं्रप ने ली। धर्मसभा में समाजसेवी सेवा भावी पारस पोखरना एवं आशीष पोखरना का शॉल, माला से सम्मान किया गया।
प्रश्नमंच की प्रभावना का लाभ विजया बहन सांवेरवाला ने लिया। जाप की प्रभावना का लाभ मुरडिया परिवार एवं राजेशजी राजेन्द्रजी मोगरा ने लिया। खाचरौद एवं उज्जैन के पधारे दर्शनार्थी बन्धुओं की अतिथि सत्कार का लाभ रजनेश जी मोहनलाल भटेवरा ने लिया। संचालन अरविंद नाहर ने किया एवं आभार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास समिति अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला ने माना।
दिनांक 04/09/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला