एसएस जैन संघ साहूकार पेट चेन्नई के तत्वाधान में अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा तमिलनाडु द्वारा आचार्य भगवंत श्री देवेंद्र मुनि जी महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित लिटिल मास्टर सेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में 8 साल से 15 साल के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अपनी कला का अद्भुत नजारा पेश किया एवम बिना गैस के सुंदर से सुंदर व्यंजन बनाए। इस अवसर पर उप प्रवर्तक विनय मुनिजी वागीश उपप्रवर्तक गौतम मुनि जी गुणाकर आदि ठाणा 5 ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा अपने घर में ही इस तरह के व्यंजन बनाकर होटलों में कम से कम जाना चाहिए।
घर का खाना खाने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है उन्होंने यह भी कहा की भोजन पूर्व नवकार महामंत्र का स्मरण करना चाहिए। जितना जरूरत हो उतना ही अपनी थाली में लेना चाहिए। खाने को बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं डालना चाहिए। अनेक बच्चों ने महीने में 2 दिन से ज्यादा बाहर नहीं खाने के प्रत्याख्यान लिए।
कार्यक्रम में कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु के अध्यक्ष आनंद मल जी छलाणी गौतम चंद जी जांगड़ा मंगल चंद जी खारीवाल गौतम चंद दुगड युवा शाखा कॉन्फ्रेंस से अभिषेक जी दुगड महेंद्र जी चोपड़ा महिला शाखा तमिलनाडु अध्यक्ष ललिता जी जांगड़ा मंत्री मंजू जी दर्डा सरला जी पिंकी सुराणा आदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जज की भूमिका रमेश जी दुग्गड सरला जी दूगड़ ने की। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन राखीजी गुलेछा ने किया। कार्यक्रम पश्चात सुंदर हाई टी की व्यवस्था एस एस जैन संघ साहूकार पेट ने की।