श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वादान में अरसीकेरे भवन में विराजित पूज्य महासती श्री आगमश्रीजी म.सा एवं श्री धैर्याश्री जी म.सा के सानिध्य में भगवान महावीर जन्म वांचन हुआ, भगवान महावीर पाठशाला बच्चों और कन्या मंडल द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक नाटक किया गया, जो सबके मन को मोहित किया।
प्रवचन में पूछे महासती जी ने फरमाया माता पिता के उपकार को हम कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने हमें जन्म दिया उनके उपकार को हम किसी भी कीमत से चुका नहीं सकते, उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीरचंद जी बोहरा,चतुर्मास समिति के अध्यक्ष मोहनलाल जी भलगट, जैन कांफ्रेंस के युवा उपाध्यक्ष चेतन भलगट,संघ मंत्री चेतन बोहरा ,युवा मंडल के अध्यक्ष पुनीत गूगलिय,आनंद गुगलिया, मोहनलाल बोहरा,मदनजी भलगट, घेवरचंद कावड़िया, मदन कटारिया, सुरेश बोहरा आदि उपस्थित रहे।