रविवार 23 मार्च 2025 को चेन्नई में श्री रुण जैन श्री संघ का होली मिलन कार्यक्रम श्री सुंदेशा मुथा जैन भवन कोन्डीतोप में आयोजित किया गयाl संघ द्वारा आयोजित होली मिलन के इस पहले कार्यक्रम में लगभग 250 अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी थे : श्रीमती आंची बाई हेमराजजी कटारिया, श्रीमान बाबूलालजी विक्की कुमारजी चौरडिया, श्रीमान चंद्रप्रकाशजी संदीप कुमारजी कटारिया, श्रीमान केवल चंदजी सुनील कुमारजी नाहर, श्रीमान खेमचंदजी धर्मचंदजी कटारिया, श्रीमान नवरत्नमलजी सोहनलालजी कटारिया, श्रीमान नेमीचंदजी राजेशकुमारजी नाहर , श्रीमान सुनीलकुमारजी अरिहंतकुमारजी कटारिया, श्रीमान तोलाचंदजी सुमेरचंदजी नाहर, श्रीमान उम्मेदमलजी रमेशकुमारजी कटारिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलपाठ द्वारा की गई। उसके बाद श्री महेंद्रभाई कटारिया ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया और हमारे गांव में आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्यानंदसुरीश्वरजी महाराज साहब की रूण गांव आगमन की जानकारी दी। इस वर्ष की हमारे गांव में मंदिरजी की ध्वजा का कार्यक्रम जून 7 को होना है इसके बारे में जानकारी दी। उसके बाद मंच पर श्रीमान् राजेश जी खटेड़ को मंच पर आमंत्रित किया जिन्होंने अपने मधुर स्वर से होली मिलन की गाने से शुरुआत की और उपस्थित लगभग 250 जनों को म्यूजिकल तंबोला कार्यक्रम से उपस्थित सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बहुत सारे लोगों ने ढेरों पुरस्कार भी जीते। लकी ड्रा के अंतर्गत भी अनेक पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के बाद सभी ने सुस्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया यह जानकारी श्री संघ के महामंत्री श्रीमान संजय कुमार नाहर ने दी है