चेन्नई. सीरवी समाज ट्रस्ट नंगनल्लूर-मडिपाक्कम की तृतीय वर्षगांठ महोत्सव पर कई धार्मिक आयोजन हुए।
नवयुवक मंडल के सचिव नेमीचन्द सीरवी ने बताया कि सुबह पूजा-अर्चना व महाआरती के बाद अमर ध्वजा चढ़ाई गई।
लालूराम, नारायणलाल, दौलतराम, जगदीश, भैराराम, रमेश हाम्बड़ के सहयोग से आईमाता मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई जबकि गणेशजी की ध्वजा भंवरलाल आदम्बाक्कम एवं राधाकृष्ण की ध्वजा तुलछाराम पंवार के सहयोग से चढ़ाई गई।
इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित भक्ति जागरण में गायकों ने भजन पेश किए। महोत्सव में विभिन्न स्थानों से समाज के लोग शामिल हुए।