इंदौर। राष्ट्रसंत, श्रीकृष्णागिरी शक्ति पीठाधिपति, यतिवर्य, विद्यासागर, मंत्र शिरोमणि, सर्वधर्म दिवाकर परम पूज्य गुरुदेव डॉ. वसंत विजय जी म.सा. की निश्रा में रविवार को श्री हृींकारगिरी तीर्थ धाम में स्वर्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया।
श्री नगीनभाई कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय कोठारी ने बताया कि इस स्वर्ण मंदिर में कृष्णागिरी पार्श्वनाथ की मूर्ति, माणिभद्रजी की मूर्ति समेत विशिष्ट अतिदिव्य आकर्षण महालक्ष्मीजी की मूर्ति स्थापित की गयी है।
उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेव डॉ. वसंतविजयजी म.सा. के हाथ से 20 वर्षों से साधना करके, लाखों दीपकों, लाखों कमल के फूलों से असख्ंय जप, ध्यान करके अर्चना की हुई मूर्तियां यहां विराजित की गयी है। इस स्वर्ण मंदिर का लाभार्थी परिवार भैरुलाल प्रदीपकुमार मुणोत परिवार इंदौर रहा।