उपपवर्तक श्री गौतम मूनी गुणाकर के सोलापूर चातुर्मास परवेस के अवसर पर दर्शन सेवा का लाभ लेते हुए साहुकार संघ के कार्यक्रता पदम सिंघवी, अशोक सूराणा, दुलीचंद छाजेड गौतम चंद दुगगड।
इस अवसर पर एक चैन्नई संघ से परतिधिमंडल उपस्थित हूआ। जिसमे गौतम चंद मेहता ,कमल कोठारी, समेत अनेक लोग उपस्थित थे । सभी ने गूरभंगवनत विनय मूनी आदी ठाणा 4 से पून तमिलनाडु पधारने की विनती की।