चेन्नई तेरापंथ समाज को पिछले कई वर्षों से सेवाएं प्रदान करने वाले श्री सुरेशचंद मूथा समर्पित एवं श्रमनिष्ठ श्रावक कार्यकर्ता हैं। तेरापंथ सभा के पचासवें वर्ष में अध्यक्ष पद पर सेवा दे चुके गोल्डन अध्यक्ष के रूप में चेन्नई में प्रख्यात है।
सम्पूर्ण समाज को सदा सरलमन से अपना सहयोग प्रदान करने वाले श्री सुरेशचंद मूथा ने चातुर्मासिक व्यवस्थाओं में अपना बेजोड़ योगदान दिया। व्यवस्था समिति से प्रारम्भ से ही जुड़कर आपने हर दिए गए कार्य को निष्ठा से सम्पादित किया।
व्यवस्था समिति के परिसर रखरखाव व्यवस्था के विभागाध्यक्ष के रूप में श्री सुरेशचंद मूथा ने सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने में श्रमशील भूमिका निभाई।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता श्री सुरेशचंद मूथा के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना