बेंगलूरु। यहां के जैन सेवा मंडल की टीम ने प्रतिमाह की अमावस्या को जरुरतमंदों को अन्नदान भोजन कराने की श्रृंखला का बरकरार रखते हुए गुरुवार को स्थानीय सुमंगली सेवा आश्रम में करीब 250 से अधिक छात्र-छात्राओं को अल्पाहार कराया।
मंडल के सुनील पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर प्रदीप मेहता, शांतिलाल चतर, अशोक खिंवसरा, अशोक संघवी, जितेंद्र लुणावत, प्रदीप मेहता, राजेश सोलंकी, हेमराज भंडारी, प्रदीप पोरवाल व भरत मेहता आदि मौजूद रहे।