चेन्नई. श्री जैन संघ कोडमबाक्कम-वडपलनी, चेन्नई के तत्वावधान में साध्वी सुमित्रा, साध्वी सुप्रिया, साध्वी साक्षी, साध्वी सुदिप्ति, साध्वी सुविधि एवं साध्वी प्रियांशी का चातुर्मास मंगल प्रवेश रविवार 7 जुलाई को साध्वी कंचनकुंवर, साध्वी सिद्धिसुधा के पावन सान्निध्य में होगा।
मंगल प्रवेश के लिए कोडम्बाक्कम स्थित सोहनलाल रिखबचंद महावीरचंद रमेशकुमार बाफणा के निवास से भव्य शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी। यह शोभा यात्रा आरकाट रोड होते हुए चातुर्मास स्थल जैन भवन के प्रांगण में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी।
मंगल प्रवेश के उपरांत मंगलपाठ होगा और उसके बाद संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है। संघ के अध्यक्ष बुधराज भंडारी, मंत्र देवीचंद बरलोटा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।