चेन्नई. श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट शिवमुनि की आज्ञानुर्वतनी उग्रतपस्वीनी महासती सुमित्रा आदि ठाण 6 का 2019 का चातुर्मास श्री जैन संघ कोडम्बाक्कम वडपलनी जैन संघ में होना तय हुआ है। हाल ही में जैन संघ के अध्यक्ष बुधराज भंडारी एवं मंत्री देवीचंद बरलोटा के नेतृत्व में करीब 60 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु के हनुमंतनगर में विराजित साध्वी सुतित्रा के समक्ष पहुंचे और आगामी चातुर्मास की विनती की।
विनती को स्वीकारते हुए साध्वी ने अगले चातुर्मास की घोषणा की। इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, सी महावीरचंद भंडारी, एच. महावीरचंद भंडारी, ज्ञानचंद सोमावत, नौरतनमल चुतर के अलावा महिला मंडल की अध्यक्ष कान्ता खेतपालिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।