चेन्नई. ताम्बरम विराजित साध्वी धर्मलता के सानिध्य में एक अनुठे प्रकार का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में 13—13 महिलाओं की टीम बनाई गई। ब्रहृमाजी टीम की कप्तान शिमलाजी गुगलिया और सुंदरीजी टीम की कप्तान शिमलाजी मरलेचा थी।
इस मैच में बॉल के बजाय प्रशन पूछे जाते थे। इसके लिए 25 पर्चियां तैयार की गई जिसमें 125 प्रश्न थे। चार सेकेंड के अंदर पर्चियों के प्रश्नों का उत्तर देने पर छह रन, पांच सेकेंड के अंदर उत्तर देने पर चार रन, वहीं छह सेकेंड में दो रन देने का प्रावधान था। सात बीतने पर भी यदि खिलाड़ी उत्तर नहीं देता है तो वह पास कहकर आउट होने से बच सकता है। पास न बोलने पर खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड माना जाता है।
मैच में सुंदरी टीम ने दो विकेट खोकर 714 रन बनाए। वहीं ब्रहृमी टीम ने चार विकेट खोकर 659 रन बनाए। सुंदरी टीम को विजेता घोषित किया गया। ज्योति हुमरवाल 572 रन बनाकर मैन आॅफ द मैच रही। प्रश्नमंच की कामेंटी व रन काउंटिंग भग्यश्रीबेन बोहरा, ललीता झामड़, हेमा झामड़ ने किया। इस अवसर पर सेवाभावी पारसमलजी तोलावत चोरड़िया रहे। केशरवाड़ी निवासियों की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेमचंदजी बोहरा ने मैन आॅफ द मैच को सम्मानित किया।