चेन्नई. जयति जैनम साधना तीर्थ, पुणे (महाराष्ट्र) की ओर से 16 जून को साध्वी डॉ. मंजूश्री का अमृत जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केंद्र के निदेशक साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग जैनविद्या विषय पर व्याख्यान देंगे।
साथ ही डॉ. धींग शोधग्रंथ ‘मंजुल श्रुत-आलेख’ और काव्यकृति ‘मंजुल गीतमाला’ का विमोचन करेंगे। रिसर्च फाउंडेशन फॉर जैनोलॉजी के महासचिव डॉ. कृष्णचंद चोरडिय़ा ने बताया कि 17 जून को डॉ. धींग अहमदनगर स्थित आनंदधाम के पुस्तकालय में फाउंडेशन का साहित्य भेंट करेंगे।