चेन्नई. साध्वी कंचन कंवर अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृंद सुप्रभाश्री, सुधा, डा. उदितप्रभा, विजयप्रभा, हेमप्रभा, इमितप्रभा, उन्नतिप्रभा व नीलेशप्रभा के साथ 20 मार्च को बेंगलूरु पहुंचेंगी जहां राजाजी नगर में उनका होली चातुर्मास होगा।
श्री मधुकर उमराव अर्चना चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार चेयरमैन हीराचंद पींचा ने बताया कि यहां से प्रस्थान कर साध्वीवृंद तमिलनाडु के रानीपेट के लिए प्रस्थान करेंगी जहां उनके सान्निध्य में 19 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव होगा।
इसके बाद उनका 29 अप्रेल को चेन्नई महानगर के पोरुर में नगर प्रवेश होगा। यहां कोडम्बाक्कम-वडपलनी संघ के तत्वावधान में आयोजित साध्वी उमराव कंवर का स्मृति दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी।
साध्वीवृंद का अगला चातुर्मास पुरुषवाक्कम स्थित एएमकेएम में होगा।