चेन्नई. श्री एएमकेएम मेमोरियल सेंटर में चातुर्मासार्थ विराजित साध्वी कंचनकंवर, डॉ. सुप्रभा सहित सहवर्तिनी साध्वीवंृद का प्रवचन 14 जुलाई को सवेरे 9.15 बजे से शुरू रहेगा।
मधुकर उमराव अर्चना चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री हीराचंद पींचा ने बताया साध्वीवृंद प्रतिदिन जिनवाणी का श्रवण कराएंगी। 15 जुलाई को तेले तप की आराधना होगी।