आज जैन सिद्धान्ताचार्य साध्वीश्री प्रतिभाश्री जी म सा आदि ठाणा 5 का मंगल विहार तरुण भंडारी के निवास स्थान से बिजयनगर ट्रस्ट के मंत्री कन्हैया लाल सुराणा के निवास विजयनगर पधारे।
कन्हैया लाल सुराणा ने बताया कि हमारी सुराणा परिवार की लगातार की जा रही विनती को स्वीकृति प्रदान करके आज प्रातः 7.15 बजे सुसवाणी आश्रय विजयनगर पधारे।साध्वीश्री जी के विहार में असंख्य जनभेदनी थी।
प्रवेश के जैसा नजारा लग रहा था। विजयनगर युवा संघ,महिला मंडल, बहु मंडल व बालिका मंडल तथा SMS विहार ग्रुप के व AISSJC विहार ग्रुप व विजयनगर विहार ग्रुप के सदस्यों ने जयकारों के साथ पूरा विहार कराया।सुराणा के। निवास स्थान पर जाप का कार्यक्रम करते हुए विजयनगर महिला मंडल व मेवाड़ बीसा ओसवाल संघ की महिला अध्यक्षा लाड़ जी बड़ोला ने सुंदर गीतिका का से स्वागत किया।
कन्हैया लाल सुराणा ने साध्वीश्री जी की महत्ती कृपा हेतु पूरे परिवार ने खड़े होकर कृतज्ञता प्रकट करते हुए अविनय अशातना के लिए क्षमा माँगी तथा सहृदय स्वागत किया। सुराणा ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया।
जैन कांफ्रेन्स के प्रांतीय अध्यक्ष पूखराज मेहता,ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कोठारी कोशाध्यक्ष रतनलाल बोहरा, दानवीर भामाशाह बाबुलाल रांका, महिला अध्यक्षा कमला बाई बोहरा, बहुमण्डल अध्यक्षा अनिता कोठारी, युवा अध्यक्ष पारस मेहता, मंत्री शंकर दक, कन्यामण्डल की अध्यक्षा मुस्कान पोड़वाड़ के साथ समस्त सदस्याएं, श्रीरामपुराम संघ के अध्यक्ष शान्तिलाल खिवेंसरा, वसन्तराज रांका, सुरेशचंद बोहरा, घेवरचंद कटारिया, चेनराज छाजेड़, मनोहर लाल हिरण, भूपेंद्र हिरण, लक्ष्मीलाल बड़ोला, मेवाड़ बीसा ओसवाल संघ के अध्यक्ष रतनलाल सुराना, बिरदीचंद पितल्या, सुनील लोढ़ा, दिनेश पोडवाड़, आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।
साध्वी श्री ने मांगलिक फरमाते हुए सभी को विजयनगर चातुर्मास की सफलता की बधाई देते हुए कल के मागड़ी रोड स्थानक विहार की घोषणा की। इसी के साथ श्रमणसंघीय युवाचार्य श्री की सेवा में वैरागी भी क्षायिक जैन को संयमपथ की मंगलमय शुभकामनाएं दी।
सुराणा परिवार की ओर से साल माला व खोल भरकर
जैनकांफ्रेन्स के रास्ट्रीय वेयावच्छ के अध्यक्ष रतन सिंघी, कर्नाटक प्रान्तीय अध्यक्ष पुखराज मेहता एवं युवा रास्ट्रीय महामंत्री पदम आच्छा इत्यादि ने वैरागी भाई का अभिनंदन किया एवं कांफ्रेंस परिवार की ओर से मंगलमय शुभकामनाएं दी।