चेन्नई. आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में जारी वर्षीतप उत्सव के तहत सोमवार को गच्छाधिपति जिनमणिप्रभसूरीश्वर के 47वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक वर्षीतप का पारणा हुआ। चूलै में कंदप्पा स्ट्रीट स्थित आदिनाथ सेवा केन्द्र में साध्वी मंजुलाश्री एवं अन्य साध्वीवृंद के सान्निध्य में आयोजित समारोह के दौरान केयूप ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश लूनिया, महामंत्री संजय वैद, उपाध्यक्ष संतोष बरडिया, अशोक बैद भी मौजूद थे। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज जैन ने गच्छाधिपति के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला। समारोह के दौरान साध्वीवृंद ने सामूहिक वर्षीतप की अनुमोदना करते हुए तप की महिमा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से सहयोगियों का सम्मान किया गया।
साध्वीवंृद के सान्निध्य में हुआ वर्षीतप का पारणा
By saadhak
on
No Comments
/
680 views