चेन्नई. महानगर के जैन भवन संकुल में श्री कलापूर्ण जैन आराधक मंडल, चेन्नई के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में सरस्वती साधना का आयोजन किया गया। मुनि अजितचंद्रसागर म.सा की निश्रा में आयोजित इस सरस्वती साधना के प्रथम चरण में करीब 450 बच्चे शामिल हुए।
इसके अगले चरण में 250 युवाओं ने लाभ लिया। इस मौके पर आयोजित संगीत सुरावली के दौरान सभी को गुरुभगवंत ने ज्ञान मंत्र प्रदान किया। अंत में ज्ञान साधना की जाप विधि बताई गई एवं एक विशेष किट प्रदान किया गया।