Share This Post

ज्ञान वाणी

समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहते थे गुरुदेव: साध्वी धर्मलता

समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहते थे गुरुदेव: साध्वी धर्मलता
ताम्बरम जैन स्थानक में साध्वी धर्मलता एवं अन्य साध्वीवृंद के सान्निध्य में मरुधर केशरी मिश्रीमल की जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर साध्वी ने कहा मरुधर केशरी मिश्रीमल ने बीस साल की अवस्था में ही संयम अंगीकार करने के बाद जैन और अन्य धर्मों का तलस्पर्शी अध्ययन किया।
नौ भाषाओं का ज्ञान करके जीवन मेें नौ ही पदों पर आसीन हुए। उन्होंने 180 रचनाएं की। वे स्वभाव से कडक़ लेकिन हृदय से पूरे दया से ओतप्रोत थे। उन्होंने हम सभी गुरु की दौलत हैं, गुरु की नसीहत ही हमारी असली वसीयत है।
साध्वी वरिष्ठ प्रवर्तक रूपमुनि के जीवन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा गुुरुदेव जीवदया प्रेमी, देश व समाज सेवा में अग्रणी थे। उन्होंने हजारों परिवारों को व्यसनमुक्त कराया। इस मौके पर सजोड़े जाप, सामायिक का तेला व सामूहिक एकासन का आयोजन हुआ।
रक्षाबंधन के बारे में साध्वी ने कहा यह भारतीय संस्कृति का लौकिक पर्व है जिसके पीछे प्रत्येक भाई-बहन के पवित्र प्यार एवं अपनत्व की भावना छिपी है। इस पर्व को तीन नामों से पुकारा जाता है नारियल पूर्णिमा, संवत्सर व रक्षाबंधन।
रक्षाबंधन कटु जीवन को मधुरता में बदलता है जिससे विश्व में अविरल भाईचारे का संबंध स्थापित हो वही रक्षाबंधन कहलाता है। साध्वी ने बताया आज के दिन विष्णुमुनि ने ७०० साधुओं को नमुचि के संकट से बचाया था, इस त्यौहार का नाम रक्षाबंधन पड़ा।
बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद उनका कर्तव्य बन जाता है कि वह बहन की हरसंभव रक्षा करे। इस मौके पर जैन संस्कारों द्वारा मनाए गए इस त्यौहार के तहत सभी बच्चों ने सप्त व्यसन के नियम लिए। संघ की ओर लकी ड्रा निकाला गया। समारोह में खेमचंद बोहरा व ओमप्रकाश कस्वां का सहयोग रहा। संचालन पारसमल भलगट व सुरेश गुंदेचा ने किया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar