“समाजभुषण” राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जी ललवाणी सन्मानित ! सुर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन्स बन्सी-रत्न वेलफ़ेयर ट्रस्ट द्वारा गया नवाज़ा! पुनाः अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत “ सुर्यदत्ता” एज्युकेशन फ़ाउंडेशन द्वारा रजत वर्ष के सुअवसरपर “बन्सी-रतन” वेलफ़ेयर ट्रस्ट द्वारा आज विविध पुरस्कारोंसे मान्यवरोंको सन्मानीत किया गया!
सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र मे विविध सन्मानो से सन्मानीत ज्येष्ठ समाजसेवी सुभाषजी ललवाणी को “ समाज- भुषण” इस राष्ट्रीय पुरस्कारसे आचार्य पु. लोकेशमुनीजी म.सा., सुर्यदत्ता के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजयजी चोरडीया,प्रसिध्द उद्योजक विठ्ठलसेठ मनियार,प्रसिध्द गायक एवं कलाकार अबु मलिक, एअर मार्शल ( रिटायर्ड) भुषण जी गोखले , बी के दशरथ भाई वरिष्ठ राजयोग शिक्षक ब्रम्हाकुमारी , सुषमाजी चोरडीया आदि मान्यवरों के करकमलो द्वारा स्म्रुति चिन्ह, सन्मानपत्र से सन्मानित किया गया! अन्य सन्मार्थी में प्रसिध्द विधिज्ञ एस. के. जैन जी के परिवारको “ आदर्श परिवार”, रमणलालजी एवं सौ. आशादेवी लुंकड को “आदर्श- माता-पिता “ श्रीमती शोभाजी धाडीवाल को “ समाज- रत्न” प्रसिध्द उद्योजक एवं बिबवेवाडी संघ के अध्यक्ष पोपटलालजी ओस्तवाल को “ संघ-शिरोमणी” माणिक दी दुगड “गुरु-सेवा” गौरक्षक शेखरजी मुंदडा “ मानव-सेवा” द्वारका दासजी माहेश्वरी “ समाज- भुषण” इन राष्ट्रीय पुरस्कारोसे नवाजा गया!
कार्यक्रमकी प्रस्तावना एवं स्वागत पर संबोधनमे डॉ. संजयजी चोरडीयाने अपने माता-पिताके गुणानुवाद कर उनद्वारा मिली संस्कारोकी सिख का ज़िक्र कर उनके प्रति क्रुतज्ञता प्रकट की!
आचार्य डॉ. लोकेशमुनीजी ने सेवा, सदभाव,परोपकार एवं डॉ. संजयजी एवं सुषमा जी द्वारा समाजके प्रति समर्पण भावकी स्तुति की! ॲड. एस. के. जैन, विठ्ठलजी मणियार, शोभाजी धाडीवाल,एअर मार्शल गोखलेजी, बी.के. दशरथ भाई , सुभाष जी ललवाणी , मांणिक जी दुगड ने अपने भाव व्यक्त कर संस्था प्रति क्रुतज्ञता प्रकट की!