भगवान नेमिनाथ की जन्म स्थली शौरीपुर (बटेश्वर, आगरा) में स्वेताम्बर और दिगम्बरों में पिछले 100 वर्षों से चल रहे विवाद का निस्तारण दिनांक 23-1-2019 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो गया।
यह समझौता पूर्व अध्यक्ष बाबूजी लाला श्री स्वरूपचंद जी जैन (मार्सन्स) के द्वारा किये गये प्रयासो और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बरुआमठ मंदिर के सामने की छतरी एवं चबूतरा दिगम्बरों के पक्ष में आगया है एवं इसके ऐवज में 7 बिस्वा जमीन जो स्वेताम्बरो की तरफ थी वह उनको दी गयी है।
श्री शौरीपुर बटेश्वर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कमेटी, बटेश्वर (आगरा) के मंत्री श्री भोलानाथ जी जैन के निर्देशन में अध्यक्ष श्री बिमलेश कुमार जी जैन (मार्सन्स) तथा श्री स्वेताम्बर तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से श्री सुरेन्द्रसिंह जी जैन, श्री समुन्द्र सिंह जी जैन, निहालसिंह जी जैन द्वारा इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये ।
शौरीपुर में विवादित छत्री एवं चबूतरा समझौते पर हस्ताक्षर होने के 2 घण्टे के अंदर हटा लिया गया । दोनों पक्षो ने आगे भी भाईचारे के साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
श्री शौरीपुर बटेश्वर दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कमेटी
बिमलेश कुमार जैन (अध्यक्ष)
भोलानाथ जैन (मंत्री)