चेन्नई। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ , चेन्नई (तमिलनाडु) के तत्वावधान में आचार्य प्रवर 1008 पूज्य श्री पार्श्वचन्द म सा के आज्ञानुवर्ती व प्रवचन प्रभावक डॉ श्री पदमचंद्र म सा के सुशिष्य श्री जयधुरंधर मुनि आदि ठाणा3 का चातुर्मास मंगल प्रवेश वेपेरी स्थित जय वाटिका मरलेचा गार्डन में 10 जुलाई को होगा।
मुनिवृन्द पुरुषवक्कम स्थित जैन स्थानक ताना स्ट्रीट से प्रस्थान कर चातुर्मास स्थल पहुंचेंगे। मुनिवृन्द प्रातः 9:30 बजे प्रस्थान करेंगे और 10:15 बजे मंगल प्रवेश होगा।
मंगल प्रवेश पश्चात श्री जय धुरन्धर मुनि द्वारा मौन तेले तप के साथ महामांगलिक प्रदान की जाएगी। श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चेन्नई के चातुर्मास संयोजक अमरचंद बोकाड़िया, अध्यक्ष नरेंद्रकुमार मरलेचा, मंत्री गौतमचंद रुणवाल सहित संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।