चेन्नई. श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में विंग्स टू फ्लाई धार्मिक नैतिक संस्कारीय शिविर का समापन कार्यक्रम की शुरुआत वर्षा खटोड़ के मंगलाचरण से हुआ। शिविर में 9 कक्षाओं में 110 शिविरार्थियों ने भाग लिया।
शिविरार्थी कश्वी बोहरा, दिप्ती बोहरा, सिद्धि कांकरिया, खुशी छाजेड़, दिशिता बाफना, हर्ष बोथरा, मोक्ष, दक्र्षिता, तन्मय, आर्यन, खुशी बोहरा, लविशा, जिनेन्द्र सांखला ने जैन धर्म के सिद्धान्तों पर नाट्यि प्रस्तुति दी । श्रावक संघ के प्रचार प्रसार सचिव आर. नरेन्द्र काकंरिया ने बताया
प्रदीप सेठिया ने 11 दिवसीय शिविर में नव तत्वों पर सुन्दर विवेचन किया ।
दैनिक आगम वाचन वीरेन्द्र कांकरिया और विनोद जैन किया । प्रशिक्षक गण राजेश लुणावत,सुपाश्र्व चोरडिय़ा, सुमन बोथरा ने अपने विचार रखें।
शिविर व्यवस्था में मनीषा कांकरिया, गुणवन्ती बाफणा, शशि कांकरिया, नीतु चोरडिय़ा, दीपक श्रीश्रीमाल, नरेन्द्र बाफणा, दिनेश बाफणा,राजेश बोथरा, करण कांकरिया, सुनील ओस्तवाल, गणपतचंदजी बाफणा, भरत बाघमार का सहयोग रहा। अखिल भारतीय श्रावक संघ के कार्याध्यक्ष बुधमल बोहरा ने अपने विचार रखें। संचालन शिविर समिति के संयोजक संदीप ओस्तवाल ने किया ।
श्री प्रकाशचंद ओस्तवाल ने मांगलिक श्रवण करवाई । शिविर के सहयोगी वसन्तीदेवी अम्बालाल कर्णावट चेन्नई (मरुधर में अरटिया कलाँ) रहे ।