चेन्नई. श्री नेमी अभय क्लिनिक एवं लैब द्वारा 73वां निशुल्क नेत्र जांच शिविर हाल ही लगाया गया। कोरुक्पेट स्थित स्कार हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में लगाए गए शिविर में उदी आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सेवाएं देते हुए 110 मरीजों की आंखों की जांच की।
इनमें से 71 लोगों को जांच में आंखें कमजोर पाई जाने के कारण 2 जून को चश्मे बनाकर दिए जायगा और 8 लोगों की आंखों का मोतियाबिंद आपरेशन करवाया जाएगा। शिविर में श्री नेमि अभय क्लिनिक व बाली मंडल सभी सदस्यों का सहयोग रहा।