वेलूर. बेंगलूरु से चातुर्मास संपन्न कर चेन्नई विहार कर रहे आचार्य हीरचंद्र सूरी का वेलूर शांति भवन पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। वहां इनकी मुलाकात पहले से विराजित ज्ञानमुनि व लोकेशमुनि से हुई।
मिलने के बाद इन्होंने आपस में एक दूसरे की कुशल-क्षेम पूछी।