विश्व पृथ्वी दिवस एक सप्ताह मेगा वृक्षा रोपण अभियान एवं विशेष जानकारी लोगों तक पहुंचने का प्रयास। 2025 की (THEAM – OUR POWER – OUR PLANET) आज राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल द्वारा चल रहे हरित प्रदेश अभियान के तत्वावधान मे चारी स्ट्रीट पार्क टी नगर में वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ मुथुकुमार प्रोग्राम ऑफिसर डिपाट्रमेंट ऑफ एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज गवर्नमेंट ऑफ तमिलनाडु ने पार्क में आए लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा यह खाली डिपार्टमैन एवं संथाओं की जिम्मेदारी नई हैl हर एक व्यक्ति को आगे आकर सहीयोग देना चाहिए।
इस मौके पर नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने कहा मातृभूमि और माता स्वर्ग से भी बढ़कर है। भारतीय परंपरा में भी पृथ्वी को मां का दर्जा हासिल है, पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, 22 अप्रैल को विश्वभर मैं पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पृथ्वी को बचाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा क्योंकि इसकी अपेक्षा मानव के साथ सभी प्राणियों के लिए खतरनाक साबित हो रही है।
जलवायु परिवर्तन का एक उदाहरण 2013 मैं फरवरी महीने में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी, जिसकी वजह से पर्यावरण को क्षति पहुंची थी। खतरों की सार्वजनिक मार् गरीब लोगों पर पढ़ती है, इसलिए यह और भी चिंताजनक है, पर्यावरण का असर मौसम पर भी पड़ता है, ऋतुएं बदलती है। धरती का औसत तापमान बढ़ने से पानी की किल्लत बढ़ती है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि पृथ्वी के पर्यावरण को बिगाड़ने वाली गतिविधियों को हतोत्साहित करें हर व्यक्ति अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने की इस मुहिम में शामिल हो सकता है। जैसे हम यदि अपने घर पर बिजली का इस्तेमाल कम करें, पानी जरूरत से ज्यादा व्यर्थ ना करें, ज्यादा जरूरी ना होने पर अपने वाहन की जगह सार्वजनिक परिवहन का उपयोग ले, ऐसे कई संसाधनों पर ध्यान दे तो यह भी उत्सर्जन में कमी लाना होगा। पृथ्वी हमें स्वर्ग जैसा आनंद देगी।
आओ हम सब मिलकर इस और ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इस मौके पर एक्सनोरा के गोविंदराज, सारथी, तमिल मनी, इंद्रजीत, सरस्वती, विश्वनाथ, संपत कुमार, पशुपति, गणेश, एवं कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।