चेन्नई. श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ विरुगम्बाक्कम, चेन्नई के तत्वावधान में क्रांतिकारी संत प्रखर वक्ता कपिलमुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार 7 जुलाई को होगा।
मंगल प्रवेश हेतु विरुगमबाक्कम स्थित (एमएम ज्वैलरी के पीछे) मीठालाल पगारिया के आवास से 8.31 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो विभन्न मार्गों से होते हुए चातुर्मास स्थल पगारिया भवन के प्रांगण में पहुंचने पर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगी।
चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रात: 8.00 बजे से मंगलकाी जप अनुष्ठान होगा। संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यगण, युवक मंडल, महिला मंडल सभी तैयारी में जुटे हैं।
विरुगम्बाक्कम संघ के इस प्रथम चातुर्मास प्रवेश पर महानगर के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्रावक श्राविकाए हिस्सा लेंगे।