चेन्नई: यहाँ विरुगमबाक्कम स्थित एम ए पी भवन में चातुर्मासार्थ विराजित युवामनीषी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा. के चातुर्मासिक प्रवचन श्रृंखला व धार्मिक गतिविधियों की शुरुआत सोमवार से होगी ।
श्री एस.एस जैन संघ विरुगमबाक्कम के तत्वावधान में मुनि श्री के चातुर्मासिक प्रवास के दौरान प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से 10.15 बजे तक प्रवचन, दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक ज्ञानार्जन हेतु कक्षा का आयोजन, सूर्यास्त से प्रतिक्रमण, रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक युवा प्रकोष्ठ के लिए “जिज्ञासा -समाधान ” आदि कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होंगे ।
संघ के मंत्री महावीरचंद पगारिया ने बताया कि प्रत्येक रविवार को प्रात: 7.30 बजे 9 बजे तक श्री भक्तामर स्तोत्र महाजाप अनुष्ठान होगा । जिसमें पुरुष वर्ग सफ़ेद पोशाक और श्राविकाएं चुंदड़ी की साडी धारण करके मुनि श्री के निर्देशन में जप साधना करेंगे । प्रत्येक रविवार को प्रवचन का समय दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक होगा ।