राजस्थान यूथ एसोसिएशन (आरवाईए) कॉस्मो एलीट फाउंडेशन के तत्वावधान में चेतपेट स्थित वेंकट सुब्बाराव कंसर्ट हाॅल में विराट कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं ईश प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। काॅस्मो एलीट के अध्यक्ष दिनेश दर्ड़ा ने उपस्थित 1200 से अधिक श्रोताओं का स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंध न्यासी कमल बोहरा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 2016 से ई-बैंक सेवा के तहत अयनावरम में दयासदन स्थित कार्यालय से आक्सीजन कान्सेंटेटर, हाॅस्पिटल बेड, व्हील चेयर, वाटर बेड्स आदि विभिन्न चिकित्सा उपकरण उपयोग और वापसी के आधार पर जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। ई-बैंक सेवा योजना से इस वर्ष लगभग 5000 परिवार लाभान्वित हुए।
उन्होंने बताया कि आज के इस आयोजन से अर्जित राशि का उपयोग ई-बैंक सेवा के विस्तार में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण विख्यात कवि शैलेश लोढ़ा के अलावा पार्थ नवीन, गोविंद राठी, अशोक चरण, मुमताज नसीन एवं संजय झाला ने हास्य, वीर और श्रृंगार रस की कविताओं से अद्भुत समा बांध दिया। शैलेश लोढ़ा राष्ट्र प्रेम, संस्कृति रक्षा, हिंदी साहित्य, परिवार एकता एवं मातृभाषा प्रेम आदि अनेक हास्य व्यंग्य रचनाओं से हंसी और ठहाकों से श्रोताओं को अंत तक झूमाते रहे।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कविगण का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक शेरोन प्लाई, सह प्रायोजक एमसीबी डेवलपर्स, प्रायोजक यूनिक प्रो साइंस थे। श्रोताओं के रूप में आरवाईए, आरवाईए कॉस्मो, आरवाईए डायमंड एवं आईवाईए के सदस्यों की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही। कोषाध्यक्ष आशीष सोलंकी, आशीषकुमार जैन, अरविंद डूंगरवाल, अशोक खाबिया, दिलीप बोहरा, दिलीप चंदन, नितेश कुंभट, पराग चोवटिया, प्रशांत कानूगा, विक्रम घोड़ा, विशाल कोठारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन युवारत्न मनोज राठौड़ ने किया। एलीट के सचिव विनेश संकलेचा और एलीट फाउंडेशन के सचिव विकास कोठारी ने सबका आभार प्रकट किया।