बालोतरा से सीधे चेन्नई पधार कर अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीतने वाले, मृदुभाषी *श्री स्वरुपजी दांती* केवल चेन्नई में ही नहीं पुरे देश में अपनी एक अलग एवं विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। विनम्रता, सादगी और जैन संस्कार विधि के प्रतिनिधि के रूप में आप अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं।
जैन तेरापंथ न्यूज़ JTN से प्रारंभ से जुड़ कर आपने मीडिया में धर्मसंघ के प्रचार प्रसार में *श्री स्वरुप दांती* ने अपना अनन्य सहयोग दिया है। जैन संस्कारक होने के बावजूद, आज भी मीडिया में समाचार प्रेषित करना इनका प्रिय विषय है।
चातुर्मास व्यवस्था समिति के मीडिया विभागाध्यक्ष पद पर *श्री स्वरुप दांती* ने अपनी अमूल्य और अनुमोदनीय सेवाएं प्रदान की है। पूज्यप्रवर के प्रवचन एवं व्यवस्था समिति के कार्यों के प्रचार प्रसार में अपने महनीय सहयोग प्रदान किया।
ऐसे संघ समर्पित कार्यकर्ता *श्री स्वरुप दांती* को आज उनके *जन्मदिवस* की हार्दिक बधाई तथा उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना।