चेन्नई : श्री कपिल मुनि जी म.सा. कोडमबाक्कम में अपने प्रवास के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करके गुरुवार को सवेरे 6.30 बजे वईसराज रांका के निवास स्थान से विहार करके वड़पलनी पहुंचेंगे ।
जहाँ पिल्लयार कोइल स्ट्रीट स्थित जैन स्थानक में मुनि श्री प्रवास करेंगे । संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद बोहरा ने बताया कि मुनि श्री के यहाँ प्रवास के दौरान गुरुवार को “जानें जीवन के मर्म को” विषय पर आधारित प्रवचन श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा ।
प्रतिदिन सवेरे 9.15 बजे से 10.30 बजे तक प्रवचन, दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक ज्ञान चर्चा व रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक युवा प्रकोष्ट के लिए “जिज्ञासा-समाधान”आदि विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।