अन्य संतवृंद के भी होंगे प्रवेश
सूरत. बारह वर्ष के अंतराल के बाद एक बार फिर भारत गौरव राष्ट्र संत पुलकसागर महाराज के प्रवचन सुनने का लाभ शहरवासियों को मिलने वाला है। पुलकसागर महाराज 24वें वर्षाभियोग के लिए रविवार सुबह बाजे-गाजे के साथ शहर में मंगल प्रवेश करेंगे।
महाराज का चातुर्मास कार्यक्रम भारत गौरव चातुर्मास वर्षायोग समिति एवं श्रीचंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, परवत पाटिया के संयुक्त तत्वावधान में परवत पाटिया में श्रीचंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर के पीछे प्रांगण में होगा। चातुर्मास काल के दौरान कलश स्थापना एवं नित्य मंगल प्रवचन के अलावा कई धार्मिक, सामाजिक एवं प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इससे पूर्व शनिवार दोपहर कड़ोदरा रोड पर मुनि सुव्रतस्वामी जिनालय में पुलकसागर महाराज ने बताया कि नित्य प्रवचन कार्यक्रम में उनका जोर नैतिकता, आचार-विचार एवं व्यवहार में बदलाव से जीवन के उद्धार पर खास रहेगा।
चातुर्मास काल के मंगल कलश की स्थापना 15 जुलाई को होगी और 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर से बड़ी संख्या में गुरुभक्त श्रद्धालु सूरत आएंगे।