कृष्णगिरि/इंदौर। तमिलनाडु प्रांत के विश्वविख्यात श्री पाश्र्वपद्मावती शक्ति पीठ तीर्थधाम के पीठाधिपति, यतिवर्य एवं राष्ट्रसंतश्री डाॅ.वसंतविजयजी म.सा. की निश्रा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर त्रिदिवसीय गुरुभक्ति का महोत्सव मध्यप्रदेश प्रांत के इंदौर शहर में 14 से 16 जुलाई तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इंदौर के हींकारगिरि तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी जय कोठारी ने बताया कि इंदौर के रेसकोर्स रोड़ स्थित बास्केटबाॅल स्टैडियम में आयोजित इस त्रिदिवसीय गुरुपूर्णिमा एवं चातुर्मास के आयोजक हींकारगिरि के श्री नागिनभाई कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट तथा लाभार्थी इंदौर निवासी विजय शिल्पा आर्यमन अभिश्री कोठारी परिवारवाले हैं।
इस अवसर पर देश और दुनिया के विभिन्न शहरों से गुरुभक्त एवं सकल संघ बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शहर की 28 संस्थाएं इस कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका अदा करेंगी। कोठारी ने वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तपगच्छाधिपति आचार्यश्रीमद् विजयप्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मंत्र शिरोमणि डाॅ.वसंतविजयजी म.सा. रविवार 14 जुलाई को अपने दिव्य प्रवचन के बाद दोपहर 12.39 बजे दो हजार से अधिक सिद्ध बीजमंत्रों से युक्त अतिशयकारी महामांगलिक प्रदान करेंगे। इसी दिन शाम को 7 बजे से शहर में पहली बार 40 दक्ष कलाकारों द्वारा श्री भैरव महिमा विषयक अद्भुत नाट्य मंचन व संगीतमय भैरवभक्ति का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रसंतश्री द्वारा योग मुद्राओं व क्रियाओं से ज्ञान, गुण संपन्नदायक तथा जीवन परिवर्तनकारी प्रवचन दिया जाएगा। वहीं रात्रि 8 बजे से श्री भैरव महिमा का भाग दो प्रस्तुत किया जाएगा। कोठारी ने बताया कि आयोजन के समापन दिवस की संध्या पर चंद्रग्रहण के महायोग पर मंगलवार, 16 जुलाई की शाम 7 बजे से ‘चंद्रकला अमृत गुरुकृपा महाविधान’ का दुर्लभ कार्यक्रम होगा।
साथ ही बाॅलीवूड के अनेक कलाकारों द्वारा गुरुभक्ति की संगीतमय प्रस्तुतियां डाॅ.वसंतविजयजी की निश्रा में दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओें को संतश्री द्वारा ‘गुरुकृपा प्राप्ति महायंत्र’ भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर प्रसारित होगा।
भारतीय जैन संगठना, अखिल भारतीय राजेंद्रसूरी जैन फेडरेशन, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ, श्वेतांबर जैन युवक महासंघ, श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ (केंद्रीय इकाई), जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप प्रीमियम (मेन रजिस्टर्ड), आॅल इंडिया जैन माइनाॅरिटी फेडरेशन-इंदौर इकाई, जैन सोशल गु्रप लीजेंड, नवकार परिवार, श्री वैश्य महासम्मेलन, श्री वैश्य महासम्मेलन (युवा इकाई), श्री वैश्य महासम्मेलन (महिला इकाई), इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन, इंदौर कोचिंग एसोसिएशन, इंदौर रेडीमेड एसोसिएशन, मां रेवा श्रद्धा संघ-मध्यप्रदेश, श्री राजपूत करनी सेना, हर्ष मानव कल्याण समिति-मध्यप्रदेश, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा)-मध्यप्रदेश, देवी अहिल्या साई सोशियल भक्त समिति, विश्व ब्राम्हण संघ, सर्व ब्राम्हण महासभा, वाॅकिंग जर्नलिस्ट यूनियन-मध्यप्रदेश, इंडियन फेडरेशन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट, मानव अधिकार संघ-मध्यप्रदेश, युवा महासंघ-मध्यप्रदेश, समर्थ एडवोकेट उत्थान समिति व राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति आदि।